कैसे करे पॉलीटेक्निक exam की तैयारी ? और कब होगा पॉलीटेक्निक 2021 का exam ?
Jeecup पॉलीटेक्निक की परीक्षा अप्रैल 2021 में ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से सुनिश्चित की गयी हैं । परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाती है। JEECUP के माध्यम से, छात्रों को इंजीनियरिंग , फार्मेसी, प्रौद्योगिकी और अन्य डिप्लोमा में प्रवेश प्रदान किया जाएगा ।JEECUP 2021 आवेदन पत्र की जांच करे •> click here
आप सभी परीक्षार्थी से मैं बस इतना कहूँगा कि अगर आप परीक्षा की अच्छी तैयारी करना चाहते है तो बस आज से इन बातो करे पालन (100% सफल) :-
वैसे तो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए हाईस्कूल के लेवल के प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से सम्बन्धित होते है ऐसे जब आप पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो सबसे पहले 9वी और 10वी के इन विषयों को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 10वी लेवल के सेलेबस से प्रश्न तो आते ही है लेकिन इनका गहराई और विस्तार से अध्ययन करना जरुरी होता है यानि कह सकते है जो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है वे आगे के क्लास से भी मिलते है यानि अगर इन्टर लेवल बुक्स से तैयारी करते है तो निश्चित ही आपके पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है क्युकी इन्टर के कोर्स में यही भौतिकी, रसायन और मैथ्स काफी High लेवल के होते है.
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बहुविल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए हमे भौतिकी, रसायन और मैथ्स के सूत्रों को ज्यादा से ज्यादा करने पर फोकस करना चाहिए और इन्हें अच्छे से याद भी कर लेना जरुरी होता है.
किसी भी परीक्षा की तैयारी में पुराने पेपर और मॉडल पेपर अहम भूमिका निभाते है इन पेपर के माध्यम से यह पता चलता है जो हम एग्जाम देने जा रहे है उनका पैटर्न किस टाइप का होता है और किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते है ऐसे में जब Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो इनके मॉडल पेपर और पुराने पेपर को अधिक से अधिक हल करना चाहिए जिससे Polytechnic Entrance Exam की तैयारी में अच्छीखासी मदद मिल जाती है.
