निम्नलिखित बातें शामिल हैं-
सबसे पहले आप 10th कक्षा तक की सभी Physics, Chemistry और Math NCERT Book जरुर पढ़ ले| यदि आप 12th पास करने के बाद polytechnic Course के लिए आवेदन करते है तो 7-12th class तक की NCRT जरुर पढ़े|
पुराने Question Paper को solve jarur करे|
परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें शामिल है- भौतिकी, रसायन और गणित।
गणित का सिलेबस ( टॉपिक्स ) नीचे दिया जा रहा है-
अध्याय 1: वास्तविक संख्या
अध्याय 2: बहुपद
अध्याय 3: दो चर में रैखिक समीकरणों की जोड़ी
अध्याय 4: द्विघात समीकरण
अध्याय 5: अंकगणित प्रगति
अध्याय 6: त्रिकोण
अध्याय 7: समन्वय ज्यामिति
अध्याय 8: त्रिकोणमिति का परिचय
अध्याय 9: त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग
अध्याय 10: सर्किलों
अध्याय 11: निर्माण
अध्याय 12: सर्किलों से संबंधित क्षेत्र
अध्याय 13: भूतल क्षेत्र और खंड
अध्याय 14: सांख्यिकी
अध्याय 15: संभावना
भौतिकी और रसायन का सिलेबस ( टॉपिक्स ) नीचे दिया जा रहा है-
अध्याय 1: रासायनिक प्रतिक्रियाएं और समीकरण
अध्याय 2: एसिड, बेस और नमक
अध्याय 3: धातु और गैर-धातु
अध्याय 4: कार्बन और उसके यौगिक
अध्याय 5: तत्वों का आवधिक वर्गीकरण
अध्याय 6: जीवन प्रक्रियाएं
अध्याय 7: नियंत्रण और समन्वय
अध्याय 8: कैसे जीवों का पुनरुत्पादन करते हैं
अध्याय 9: आनुवंशिकता और विकास
अध्याय 10: प्रकाश – प्रतिबिंब और अपवर्तन
अध्याय 11: मानव आंख और रंगीन दुनिया
अध्याय 12: बिजली
अध्याय 13: विद्युत प्रवाह के चुंबकीय प्रभाव
अध्याय 14: ऊर्जा के स्रोत
अध्याय 15: हमारा पर्यावरण
अध्याय 16: प्राकृतिक संसाधनों का
परीक्षा पाठ्यक्रमपाठ्यक्रम:-
छात्र जो JEECUP 2020 के परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके जारी परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही करे । जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सके. नीचे JEECUP परीक्षा पाठ्यक्रम से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्द है-
समूह A: यूपी बोर्ड 10 वीं के Maths, Physics & Chemistry पाट्यक्रम से.
समूह B: पाठयक्रम के दो भाग होंगे पहले में Maths और दुसरे में Physics, Chemistry & Agriculture.
समूह C: पाठयक्रम के तीन भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence और General Awareness. पाठयक्रम 10 वींकक्षा में से होगा.
समूह D: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence, Numerical Ability और General Awareness. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.
समूह E: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Biology or Maths. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.
समूह F: पाठयक्रम BSc में से होगा. पाठयक्रम के तीन भाग होंगे Chemistry, Zoology और Botany.
समूह G: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English comprehension, Numerical Ability, Reasoning, General Intelligence और General Awareness.
समूह H: पाठयक्रम के चार भाग होंगे Reasoning & Logical Discussion, Numerical Ability & Scientific attitude, English और General Knowledge. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.
समूह I: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Maths.
समूह K: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics, Chemistry & Maths और Engineering.
तैयारी करने की युक्तियां:-
नीचे दिए गये तैयारी युक्तियों द्वारा छात्र अपनी परीक्षा की तयारी कर सकते है:
छात्र अपनी तैयारी परीक्षा पाट्यक्रम को देखते हुवे करे जिससे फ़ालतू विषयों को पड़ने में वक़्त जाया ना हो.
JEECUP का पाट्यक्रम 10 या 12 कक्षा के आधार में से होगा तो छात्रों को अपना बुनियादी सिद्धांत अच्छे से समझ लेना चाइए.
परीक्षा के लिए एक ठोस रणनीति बनाये और फिर उसका शकती से पालन करे.
अच्छी अध्ययन सामग्री का चुनाव करे परीक्षा की तैयारी के लिए.
निरंतर पढ़े हुवे विषयों का दुबारा अध्यन करते रहे. कठीन विषयों पर जायदा ध्यान दे.
पुराने प्रश्न पत्रों को हल करे जिससे छात्र परीक्षा स्वरूप को अच्छे से समझ सके.
मोक प्रश्न पत्र हल करे जिससे छात्रों की सवाल हल करने की गति बढेगी.
JEECUP 2020 Result (परिणाम)
JEECUP 2020 का परिणाम बोर्ड द्वारा सितम्बर 2020 के तीसरे हफ्ते में ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जायेगा. परिणाम के जरिये छात्र अपने कुल प्राप्त अंक और योग्यता की स्थिति को जान पाएंगे. परिणाम को देखने के लिए छात्रों को पोर्टल पर रोल नंबर दर्ज करना होगा. छात्रों को परिणाम की एक प्रिंट कॉपी आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए रखनी होगी.
JEECUP 2020 Counseling (काउन्सलिंग)
JEECUP 2020 की काउन्सलिंग अक्टूबर 2020 के दुसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी. काउन्सलिंग रैंक लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगी. काउन्सलिंग में भाग लेने के लिए छात्र को पहले अपना पजीकरण करना और अपने विकल्प चुनने होंगे. विकल्प चुनते वक़्त छात्र को कॉलेज और कोर्स का उल्लेख करना होगा. छात्रों को दाखिला उनके भरे हुवे विकल्प, आरक्षण, रैंक, सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा. जिन छात्रों को सीट आवंटित कर दी जाएगी उन्हें आवंटित कॉलेज में अपने सभी मागे हुवे मूल दस्तावेजो की सत्यापन के लिए पहुचना होगा.