शनिवार, 9 जनवरी 2021

Jeecup polytechnic exam 2021



कैसे करे पॉलीटेक्निक exam की तैयारी ? और कब होगा पॉलीटेक्निक 2021 का exam ?

 Jeecup पॉलीटेक्निक की परीक्षा अप्रैल 2021 में ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से सुनिश्चित की गयी हैं । परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाती है। JEECUP के माध्यम से, छात्रों को इंजीनियरिंग , फार्मेसी, प्रौद्योगिकी और अन्य डिप्लोमा में प्रवेश प्रदान किया जाएगा । 

JEECUP 2021 आवेदन पत्र की जांच करे •> click here

आप सभी परीक्षार्थी से मैं बस इतना कहूँगा कि अगर आप परीक्षा की अच्छी तैयारी करना चाहते है तो बस आज से इन बातो करे पालन (100% सफल) :-

वैसे तो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए हाईस्कूल के लेवल के प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से सम्बन्धित होते है ऐसे जब आप पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो सबसे पहले 9वी और 10वी के इन विषयों को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 10वी लेवल के सेलेबस से प्रश्न तो आते ही है लेकिन इनका गहराई और विस्तार से अध्ययन करना जरुरी होता है यानि कह सकते है जो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है वे आगे के क्लास से भी मिलते है यानि अगर इन्टर लेवल बुक्स से तैयारी करते है तो निश्चित ही आपके पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है क्युकी इन्टर के कोर्स में यही भौतिकी, रसायन और मैथ्स काफी High लेवल के होते है.

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बहुविल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए हमे भौतिकी, रसायन और मैथ्स के सूत्रों को ज्यादा से ज्यादा करने पर फोकस करना चाहिए और इन्हें अच्छे से याद भी कर लेना जरुरी होता है.

किसी भी परीक्षा की तैयारी में पुराने पेपर और मॉडल पेपर अहम भूमिका निभाते है इन पेपर के माध्यम से यह पता चलता है जो हम एग्जाम देने जा रहे है उनका पैटर्न किस टाइप का होता है और किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते है ऐसे में जब Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो इनके मॉडल पेपर और पुराने पेपर को अधिक से अधिक हल करना चाहिए जिससे Polytechnic Entrance Exam की तैयारी में अच्छीखासी मदद मिल जाती है.


शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

Addclo




Welcome to addclo online shopping shop! 











We provides attractive and lovely clothes which you want to you. In this way we provides cheapest not expensive items. 

                                                                                
Contact me:-

             


                                                                                
Many products are presenting here which you want to choose:-
.......... 



शनिवार, 11 जुलाई 2020

पॉलिटेक्निक jeecup entrence exam की तैयारी कैसे करें?

निम्नलिखित बातें शामिल हैं-
सबसे पहले आप 10th कक्षा तक की सभी Physics, Chemistry और Math NCERT Book जरुर पढ़ ले| यदि आप 12th पास करने के बाद polytechnic Course के लिए आवेदन करते है तो 7-12th class तक की NCRT जरुर पढ़े|
पुराने Question Paper को solve jarur करे|
परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें शामिल है- भौतिकी, रसायन और गणित।


गणित का सिलेबस ( टॉपिक्स ) नीचे दिया जा रहा है-
अध्याय 1: वास्तविक संख्या
अध्याय 2: बहुपद
अध्याय 3: दो चर में रैखिक समीकरणों की जोड़ी
अध्याय 4: द्विघात समीकरण
अध्याय 5: अंकगणित प्रगति
अध्याय 6: त्रिकोण
अध्याय 7: समन्वय ज्यामिति
अध्याय 8: त्रिकोणमिति का परिचय
अध्याय 9: त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग
अध्याय 10: सर्किलों
अध्याय 11: निर्माण
अध्याय 12: सर्किलों से संबंधित क्षेत्र
अध्याय 13: भूतल क्षेत्र और खंड
अध्याय 14: सांख्यिकी
अध्याय 15: संभावना

भौतिकी और रसायन का सिलेबस ( टॉपिक्स ) नीचे दिया जा रहा है-
अध्याय 1: रासायनिक प्रतिक्रियाएं और समीकरण
अध्याय 2: एसिड, बेस और नमक
अध्याय 3: धातु और गैर-धातु
अध्याय 4: कार्बन और उसके यौगिक
अध्याय 5: तत्वों का आवधिक वर्गीकरण
अध्याय 6: जीवन प्रक्रियाएं
अध्याय 7: नियंत्रण और समन्वय
अध्याय 8: कैसे जीवों का पुनरुत्पादन करते हैं
अध्याय 9: आनुवंशिकता और विकास
अध्याय 10: प्रकाश – प्रतिबिंब और अपवर्तन
अध्याय 11: मानव आंख और रंगीन दुनिया
अध्याय 12: बिजली
अध्याय 13: विद्युत प्रवाह के चुंबकीय प्रभाव
अध्याय 14: ऊर्जा के स्रोत
अध्याय 15: हमारा पर्यावरण
अध्याय 16: प्राकृतिक संसाधनों का 

आधिकारिक साइट – jeecup.nic.in

परीक्षा पाठ्यक्रमपाठ्यक्रम:-
छात्र जो JEECUP 2020 के परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके जारी परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही करे । जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सके. नीचे JEECUP परीक्षा पाठ्यक्रम से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्द है-

समूह A: यूपी बोर्ड 10 वीं के Maths, Physics & Chemistry पाट्यक्रम से.

समूह B: पाठयक्रम के दो भाग होंगे पहले में Maths और दुसरे में Physics, Chemistry & Agriculture.

समूह C: पाठयक्रम के तीन भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence और General Awareness. पाठयक्रम 10 वींकक्षा में से होगा.

समूह D: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence, Numerical Ability और General Awareness. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह E: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Biology or Maths. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह F: पाठयक्रम BSc में से होगा. पाठयक्रम के तीन भाग होंगे Chemistry, Zoology और Botany.

समूह G: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English comprehension, Numerical Ability, Reasoning, General Intelligence और General Awareness.

समूह H: पाठयक्रम के चार भाग होंगे Reasoning & Logical Discussion, Numerical Ability & Scientific attitude, English और General Knowledge. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह I: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Maths.

समूह K: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics, Chemistry & Maths और Engineering.
तैयारी करने की युक्तियां:-
नीचे दिए गये तैयारी युक्तियों द्वारा छात्र अपनी परीक्षा की तयारी कर सकते है:

छात्र अपनी तैयारी परीक्षा पाट्यक्रम को देखते हुवे करे जिससे फ़ालतू विषयों को पड़ने में वक़्त जाया ना हो.
JEECUP का पाट्यक्रम 10 या 12 कक्षा के आधार में से होगा तो छात्रों को अपना बुनियादी सिद्धांत अच्छे से समझ लेना चाइए.
परीक्षा के लिए एक ठोस रणनीति बनाये और फिर उसका शकती से पालन करे.
अच्छी अध्ययन सामग्री का चुनाव करे परीक्षा की तैयारी के लिए.
निरंतर पढ़े हुवे विषयों का दुबारा अध्यन करते रहे. कठीन विषयों पर जायदा ध्यान दे.
पुराने प्रश्न पत्रों को हल करे जिससे छात्र परीक्षा स्वरूप को अच्छे से समझ सके.
मोक प्रश्न पत्र हल करे जिससे छात्रों की सवाल हल करने की गति बढेगी.
JEECUP 2020 Result (परिणाम)
JEECUP 2020 का परिणाम बोर्ड द्वारा सितम्बर 2020 के तीसरे हफ्ते में ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जायेगा. परिणाम के जरिये छात्र अपने कुल प्राप्त अंक और योग्यता की स्थिति को जान पाएंगे. परिणाम को देखने के लिए छात्रों को पोर्टल पर रोल नंबर दर्ज करना होगा. छात्रों को परिणाम की एक प्रिंट कॉपी आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए रखनी होगी.

JEECUP 2020 Counseling (काउन्सलिंग)
JEECUP 2020 की काउन्सलिंग अक्टूबर 2020 के दुसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी. काउन्सलिंग रैंक लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगी. काउन्सलिंग में भाग लेने के लिए छात्र को पहले अपना पजीकरण करना और अपने विकल्प चुनने होंगे. विकल्प चुनते वक़्त छात्र को कॉलेज और कोर्स का उल्लेख करना होगा. छात्रों को दाखिला उनके भरे हुवे विकल्प, आरक्षण, रैंक, सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा. जिन छात्रों को सीट आवंटित कर दी जाएगी उन्हें आवंटित कॉलेज में अपने सभी मागे हुवे मूल दस्तावेजो की सत्यापन के लिए पहुचना होगा.

Vaccine kub tak ban jaegi

 कोविड-19 पर क़ाबू पाने के लिए वैक्सीन बनाने के लिए मौजूदा समय में 120 मेडिकल टीम दुनिया भर के अलग अलग हिस्सों में रिसर्च में जुटी है. लेकिन अभी तक इस दिशा में उल्लेखनीय कामयाबी नहीं मिली है.

हालांकि इसी जुलाई महीने में भारत के कुछ वॉलेंटियर्स को भारत में ही विकसित एक कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जायेगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद की एक फ़ार्मा कंपनी - भारत बायोटेक ने तैयार किया है. इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के चीफ़ के हवाले से एक चिट्ठी शुक्रवार को जारी हुई जिसमें ये कहा है कि 15 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत में लॉन्च कर दी जाएगी.


लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स इस पर सवाल उठा रहे हैं कि वैक्सीन तैयार करने के लिए जितने समय की ज़रूरत होती है और जिन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है, क्या उनका पालन किया गया है.

वैसे मोटे तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर जल्दी से वैक्सीन मिला भी तो भी इस साल के अंत तक ही मिल पाएगा. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कई बार वैक्सीन बनाए जाने को लेकर नाउम्मीदी भी ज़ाहिर कर चुके हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बैठक में कहा कि "दुनिया के लगभग 60 प्रतिशत टीके भारत में विकसित किए गए हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत वैक्सीन को खोजने या निर्माण करने की दिशा में अग्रणी होगा."
पार्लियामेंट्री कमेटी को जानकारी देने वाले विशेषज्ञों में जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद व सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन भी शामिल थे.


कुछ सांसदों ने योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की उस स्वसारी कोरोनिल किट की प्रभावशीलता के बारे में पूछा, जिससे कोरोनो वायरस के इलाज को लेकर विवाद शुरू हो गया था. इस पर वैज्ञानिकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
भारत में बनाई गई वैक्सीन पर पहला ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल सोमवार से शुरू होने वाला है. हालांकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दुनिया भर में विकसित 140 कोरोनो वायरस वैक्सीनों में से 11 का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. "इनमें से किसी के भी 2021 से पहले बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए तैयार होने की संभावना नहीं है ”



कोरोना वायरस की वैक्सीन इतनी अहम क्यों है?
आशंका यह है कि दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस की चपेट में आ सकता है. ऐसे में वैक्सीन इन लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा सकता है.

कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने से महामारी एक झटके में ख़त्म तो नहीं होगी लेकिन तब लॉकडाउन का हटाया जाना ख़तरनाक नहीं होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों में ढिलाई मिलेगी.

वैक्सीन बनाने को लेकर अब तक कितनी प्रगति हुई है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि 31 दिसंबर 2019 को हुई थी. जिस तेज़ी से वायरस फैला उसे देखते हुए 30 जनवरी 2020 को इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.

लेकिन शुरुआती वक्त में इस वायरस के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी और इस कारण इसका इलाज भी जल्द नहीं मिल पाया. विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कई देशों में डॉक्टर इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन सवाल यही है कि आख़िर इसके तैयार होने में कितना वक़्त लगेगा?

फ़िलहाल दुनिया भर में 120 जगहों पर कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की तैयारी शुरू हो गई है. लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाएगा. इंपीरियल कॉलेज लंदन में होने वाले इस ट्रायल का नेतृत्व प्रोफेसर रॉबिन शटोक कर रहे हैं.

कहा गया है कि इस वैक्सीन का जानवरों पर किया ट्रॉयल सफल रहा है और यह इससे इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

कोविड-19 को लेकर पहले ह्यूमन ट्रायल में आठ मरीज़ों के शरीर में एंटीबॉडीज का इस्तेमाल किया गया. ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में भी 800 लोगों पर ट्रायल शुरु किया जा रहा है. इसके अलावा अस्ट्राज़ेनेका कंपनी से भी 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ की डील भी की गई है.

इसका अलावा शीर्ष दवा कंपनियां सनफई और जीएसके ने भी वैक्सीन विकसित करने के लिए आपस में तालमेल किया है. ऑस्ट्रेलिया में भी दो संभावित वैक्सीन का नेवलों पर प्रयोग शुरू हुआ है. माना जा रहा है कि इसका इंसानों पर ट्रायल अगले साल तक शुरू हो पाएगा.



जापान की मेडिकल स्टार्टअप एंजेस ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू कर दिया है. जापान में इस तरह का यह पहला परीक्षण है. कंपनी ने कहा है कि ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में अगले साल 31 जुलाई तक ट्रायल जारी रहेंगे.

इसी जुलाई महीने में भारत के कुछ वॉलेंटियर्स को भारत में ही विकसित एक कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जायेगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद की एक फ़ार्मा कंपनी - भारत बायोटेक ने तैयार किया है. इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के चीफ़ के हवाले से एक चिट्ठी शुक्रवार को जारी हुई जिसमें ये कहा है कि 15 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी.

लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स इस पर सवाल उठा रहे हैं कि वैक्सीन तैयार करने के लिए जितने समय की ज़रूरत होती है और जिन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है, क्या उनका पालन किया गया है. कंपनी ने यह दावा किया है कि वो इंसानों पर जल्द ही इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने वाली है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कितने वॉलेंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी.

लेकिन कोई यह नहीं जानता है कि इनमें से कोन सी कोशिश कारगर होगी.हमे आशा है कि वैक्सीन जल्द ही बन कर सामने आये और इस महामारी में लड़ने में सहायक हों। 

Jeecup polytechnic exam 2021

कैसे करे पॉलीटेक्निक exam की तैयारी ? और कब होगा पॉलीटेक्निक 2021 का exam ?  Jeecup पॉलीटेक्निक की परीक्षा अप्रैल 2021 में  ऑफ़लाइन मोड के  ...